सीरिया: बशर अल-असद समर्थक और आतंकियों के बीच हिंसक झड़प, 70 की मौत

अंतरराष्ट्रीय

सीरिया में बशर अल-असद समर्थकों और नए सत्तारूढ़ शासन के सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिससे मध्य पूर्व में अशांति और बढ़ गई है. ये संघर्ष दिसंबर में सत्ता परिवर्तन के बाद की सबसे गंभीर हिंसक घटनाओं में से एक मानी जा रही है सीरियाई सरकार ने बताया कि तटीय क्षेत्र जबलेह में हुए इस संघर्ष में सुरक्षा बलों के कम से कम 13 सदस्य मारे गए. ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, इस हमले में 16 सुरक्षा कर्मियों और 4 नागरिकों की मौत हुई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असद समर्थक कई लड़ाके भी मारे गए या घायल हुए हैं

ऑब्जर्वेटरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सीरिया के रक्षा और गृह मंत्रालय के सदस्यों और असद शासन की पूर्व सेना के आतंकियों के बीच हुए इस संघर्ष में 70 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल या कैद किए गए.”

सीरियन ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान के अनुसार, पुलिस बल पर हमला करने वाले बंदूकधारी अलावी समुदाय से हैं. उन्होंने कहा कि “यह झड़पें असद शासन के पतन के बाद की सबसे भीषण हिंसा हैं.” जबलेह क्षेत्र में असद समर्थित मिलिशिया पहले भी सुरक्षा बलों को निशाना बनाती रही हैं. प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल मुस्तफा कुनैफती ने बताया कि “अलावी कार्यकर्ता यह दावा कर रहे हैं कि असद शासन के पतन के बाद से उनके समुदाय को हिंसा और हमलों का सामना करना पड़ रहा है.”