T20 WC: आखिरी ओवर में 4 विकेट झटक भारत ने AUS को हराया

खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में 2022 के अपने पहले ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में चार विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इस रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, ऑस्ट्रेलिया 180 रन बना पाई.

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत ने यहां पर एक ऐसा दांव चला कि हर कोई हैरान रह गया. रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर दिया, जिसमें इस ओवर में कुल चार विकेट भारत को मिले. और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो गया.

मोहम्मद शमी का 20वां ओवर:
पहली बॉल- 2 रन
दूसरी बॉल- 2 रन
तीसरी बॉल- पैट कमिंस आउट
चौथी बॉल- एश्टन असगर रनआउट
पांचवीं बॉल- जोश इंग्लिस आउट
छठी बॉल- केन रिचर्डसन आउट

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में कप्तान एरोन फिंच ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जमाए. फिंच के अलावा मिचेल मार्श ने 35, ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार को 2, अर्शदीप-हर्षल और चहल को 1-1 विकेट मिला. जबकि मोहम्मद शमी ने आखिरी में एक ओवर किया और उसी में 3 विकेट ले लिए.