भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आज(12 दिसंबर) खेला जाएगा. पहला मैच बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. वहीं अब दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर भी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट दिल तोड़ने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय ये सीरीज खेल रही है. वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं. दूसरे मैच को लेकर भी मौसम की रिपोर्ट फैंस को डराने वाली है.
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाने वाला भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है वेदर डॉट कॉम के मुताबिक मैच के दिन गकेबरहा में 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, हालांकि मैच के दौरान बारिश होने की अंशाका कम जताई जा रही है. मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे खेला जाएगा. उस समय बारिश की संभावना कम होकर 23-34% रहने की उम्मीद है. वहीं दोनों टीमों के फैंस यहीं चाहेगे कि यह मैच पूरा 20 ओवर का देखने को मिले. बारिश का असर इस मैच पर न देखने को मिले.
डरबन में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका. वहीं अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजर रहने वाली है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन करेगा दूसरे टी20 मुकाबले में टीम में ओपनिंग. क्योंकि टीम के स्क्वॉड में चार-चार ओपनर शामिल है. टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ कोई दो बल्लेबाज शायद मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते है. वहीं मिडिल ऑर्डर में जितेश या फिर तिलक वर्मा में से किसी एक खिलाड़ी को ही मौका मिल सकता है. वहीं टी20 सीरीज की समाप्ति जोहान्सबर्ग में होगी, जहां पर सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को केबेरहा में खेला जाएगा. ये मुकाबला रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज़ का पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. #India #SouthAfrica #T20 #Cricket #Match #INDvsSA #TeamIndia @BCCI @ICC pic.twitter.com/ZWIUs5LEGD
— GNTTV (@GoodNewsToday) December 12, 2023