टी-20 वर्ल्डकप : आज बांग्लादेश vs नीदरलैंड, सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने के लिए दोनों को जीत जरुरी

खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में आज 27वें मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से होगा। बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आज का मुकाबला और नेपाल के खिलाफ आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने पहले मैच में नेपाल को हराया, लेकिन दूसरे मैच में टीम को साउथ अफ्रीका से हार मिली। नीदरलैंड को रेस में बने रहने के लिए आज बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना होगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड अब तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने हुई हैं। इसमें से 3 मैच बांग्लादेश ने और 1 नीदरलैंड ने जीता। इन्हीं 4 में 2 मुकाबले वर्ल्ड कप के हैं। इन दोनों मैच में बांग्लादेश को जीत मिली।