टी-20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान बाहर, भारत की सेमीफाइनल की राह आसान…

खेल

आयरलैंड-अमेरिका मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान टीम अब आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी सुपर-8 में नहीं पहुंच सकती। दूसरी ओर, टीम इंडिया न सिर्फ सुपर-8 में पहुंच चुकी है, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह भी काफी आसान नजर आ रही है। भारतीय टीम सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ सकती है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में भारत को कभी नहीं हराया है। शुक्रवार को आयरलैंड-अमेरिका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिला। अमेरिका के 4 मैच में 2 जीत, 1 हार और 1 रद्द मैच से 5 पॉइंट्स हो गए। पाकिस्तान के 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार से 2 पॉइंट्स हैं। टीम आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 4 ही पॉइंट्स तक पहुंच सकेगी, जो अमेरिका को पीछे छोड़ने के लिए काफी नहीं है। टीम इंडिया 6 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-ए से पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी। उनका आखिरी मैच आज फ्लोरिडा में ही कनाडा के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट में एक ग्रुप से 2 ही टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका ने क्वालिफाई कर लिया, इसलिए पाकिस्तान समेत आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी सुपर-8 की रेस से बाहर हो गईं।