तारक मेहता का उल्टा चश्मा को नई दयाबेन मिल गई हैं. पहले शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं. कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर अब क्लीयर हो गया है कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं कर रही हैं, बल्कि ‘तारक मेहता’ में दयाबेन के रोल के लिये एक नई एक्ट्रेस को ले लिया गया है.
मिल गई नई दयाबेन!
‘तारक मेहता’ टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बना चुका है. दयाबेन का किरदार भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है. वहीं अब ‘तारक मेहता’ में नई दयाबेन के रूप टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल एंट्री लेने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन के रोल के लिये काजल पिसल को फाइनल कर लिया गया है.
काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये थे, लेकिन किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लगी थी. वहीं अब चर्चा हो रही है कि काजल पिसल ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का रोल अदा करती दिखेंगी. हालांकि, अभी इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई कमेंट नहीं किया गया है. ना ही प्रोडेक्शन हाउस ने काजल पिसल के नाम पर कुछ कहा है.
काजल पिसल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. काजल बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाया साथिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार काजल पिसल को सिर्फ तुम सीरियल में देखा गया था. कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि तारक मेहता शो चलता रहेगा. नये लोग आयेंगे तो भी हमें खुशी होगी और अगर पुराने लोग आयेंगे, तो भी हम खुश हैं.
कहा जा रहा है कि काजल ‘तारक मेहता’ के लिये अगले महीने से शूटिंग भी शुरू कर सकती हैं. दिशा वकानी ने अपनी अदाकारी से दयाबेन के किरदार घर-घर पॉपुलर कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि काजल पिसल दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती हैं.