ताहिर हुसैन का AAP से सवाल- मनीष सिसोदिया भी जेल गए, उन्हें क्यों नहीं निकाला

राष्ट्रीय

ताहिर हुसैन ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना सीट पर कैंपेन शुरू कर दिया है। दिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM के प्रत्याशी ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए पैरोल मिली है। 5 साल जेल में रहकर पैरोल पर फिलहाल ताहिर हुसैन बाहर आए हैं और चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं। मुस्तफाबाद में प्रचार करने के दौरान ताहिर हुसैन ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला है। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन कहते हैं, ‘5 साल बाद मुझे जेल से बाहर आने का मौका मिला है और मैं बहुत खुश हूं। जब मैं जेल से बाहर आ रहा था तो मैं चिंतित और परेशान था, लेकिन अब मैं खुश हूं क्योंकि इतने सारे लोग मुझसे मिलने, मुझे देखने, मेरी एक झलक पाने के लिए यहां आए। ये दर्शाता है कि पहली बार मुस्तफाबाद का एक व्यक्ति, मुस्तफाबाद का एक बेटा, एक भाई विधायक बनने वाला है। ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद की गलियों में पदयात्रा निकाल रहे हैं।

ताहिर हुसैन ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। AAP के पूर्व नेता ताहिर ने कहा- ‘पिछले 10 साल में जो काम होने चाहिए थे वो नहीं हुए, सिर्फ बीजेपी को हराने की बात होती है। बतौर पार्षद मैंने 25 प्रतिशत वोट मुस्तफाबाद में बढ़ाए। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पार्टी से बाहर क्यों नहीं निकाला। आम आदमी पार्टी में 2 तरह का संविधान है। मेरे परिवार और मेरे बच्चों को कानूनी मदद भी आम आदमी पार्टी ने नहीं दी।’ मुस्तफाबाद की जनता के बीच जाकर ताहिर हुसैन ने कहा कि आपका भाई जेल के सलाखों के पीछे पिछले 5 साल से अन्याय का शिकार हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एआईएमआईएम उम्मीदवा ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 29 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रचार करने के लिए कस्टडी पैरोल दे दी