वायु प्रदूषण का दायरा सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक ही सीमित नहीं रह गया है। मुंबई या फिर अब उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में प्रदूषण ने अपना खौफ दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के कई जिलों में AQI का स्तर खराब की श्रेणी में जा चुका है। वहीं हवा में फैल चुके इस प्रदूषण का असर उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल पर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है।
हवा में बढ़ते जा रहे प्रदूषण के बीच सुबह आगरा में स्थित ताजमहल पूरी तरह धुंध की परत में लिपट गया था। हालात ऐसे थे कि लोगों को पास से भी ताजमहल के दीदार नहीं हो पा रहे थे। इस स्थिति पर पर्यटकों ने भी काफी अफसोस जताया है। ताजमहल के धुंध की परत में लिपटकर गायब हो जाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Taj Mahal in Agra engulfed in a layer of haze today amid the rise in air pollution levels.
(Visuals shot at 9:35 am today) pic.twitter.com/VWFXeX3CFz
— ANI (@ANI) November 6, 2023