बलरामपुर में बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, नक्शा-खसरा देने के एवज में ग्रामीण से मांगी घूस…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक सहायक ग्रेड 2 बाबू रमाशंकर पटेल नक्शा खसरा b1 निकालने के लिए पैसे ले रहे थे। रमाशंकर पटेल ने ग्रामीण को जमीन का नक्शा खसरा देने के एवज में 200 रुपए की घूस मांगी थी। मामला वाड्रफनगर एसडीएम तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी बाबू के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो दिख रहा है कि बाबू किसान से 100-100 के दो नोट ले रहा है।