तमन्ना भाटिया का विजय से हुआ ब्रेकअप, सामने आई वजह, बोलीं- प्यार एक तरफा…

मनोरंजन

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। तमन्ना भाटिया लंबे समय ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ के को-एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही थी लेकिन अब रूमर्स फैले हुए हैं कि इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने अपने इंस्टा अकाउंट के एक दूसरे के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी हैं जिसके इनके अलग होने की अफवाहें फैली हुई हैं। हालांकि तमन्ना ने इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन हाल ही में एक नए इटरव्यू में प्यार और रिश्ते को लेकर बात की।

तमन्ना ने बताया कि ‘प्यार’ और ‘रिलेशनशिप’ दो अलग कॉन्सेप्ट हैं। तमन्ना ने कहा-‘मुझे हाल ही में एहसास हुआ कि लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि प्यार क्या है और रिश्ता क्या है। मेरा मतलब केवल औरत और मर्द के रिश्ते में ही नहीं बल्कि दोस्तों के बीच भी ऐसा होता है जिस पल प्यार कंडीशनल हो जाता है, मुझे लगता है, उसी पल से, यह प्यार नहीं रह जाता है। प्यार का आइडिया केवल अनकंडीशनल हो सकता है। प्यार हमेशा एक तरफ़ा होता है यह आपका प्यार है। दो लोग अलग-अलग एक-दूसरे से प्यार कर सकते हैं लेकिन ये एकतरफा काम ही है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा-‘अगर मुझे किसी से प्यार करना है तो मुझे उन्हें फ्री रहने देना होगा। मुझे लगता है कि आप उस व्यक्ति पर अपने विचार थोप कर प्यार नहीं कर सकते। वे जो हैं आप उन्हें उसी वजह से प्यार करते हैं वे क्या बनने जा रहे हैं क्योंकि लोग स्टेबल नहीं रहते हैं।’