तमिलनाडु: भारी बारिश के कारण थूथुकुडी रेलवे स्टेशन का ट्रैक डूबा… देखे video

राष्ट्रीय

मिचौंग तूफान के बाद की तबाही से तमिलनाडु अभी उबर ही रहा था कि उस पर एक और आफत टूट पड़ा. तमिलनाडु के दक्षिणी इलाके में रविवार सुबह को बारिश शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. रेल ट्रैक के डूब जाने से और यार्ड में पानी जमा होने की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चार जिलों के सभी स्कूल और शिक्षा संस्थानों को आज बंद कर दिया गया है. ये चार जिले हैं – तिरूनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और टेंकासी. सार्वजनिक और निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा इन जिलों के बैंकिग और दूसरे फाइनेंसियल संस्थानो को भी बंद कर दिया गया है. इन चारों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इंडियन मेट्रोलोजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. इस वजह से तमिलनाडु के कुछ स्कूलों की परीक्षा रद्द कर दी गई है. कोमोरिन और उसके पड़ोसी इलाकों में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश के पूरे आसार हैं.

मिलनाडु की सरकार ने राहत के लिए चार मंत्रियों को भेजा है. इन मंत्रियों को बारिश से प्रभावित जिलों में एहतियाती उपाय के लिए भेजा गया है. सरकार इस बात का ख्याल रख रही है कि जलजमाव कहीं बाढ़ जैसी स्थिति में तब्दील न हो जाए. चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी इसी लिहाज से इन जिलों में की गई है.

इन अधिकारियों के जिम्मे राहत कार्यों की तेजी का कामकाज भी दिया गया है. प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी शिव दास मीना ने संबंधित जिलों के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से बातचीत की है