एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए नेपाल को हराया था. वहीं भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का कल ही ऐलान कर दिया. दूसरी ओर भारतीय टीम टॉस के समय अपने एकादश का खुलासा करेगी. इस महामुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारत-पाकिस्तान मैच के पहले मौसम में सुधार दिख रहा है. ग्राउंड पर बारिश को देखते हुए काफी काफी देर तक कवर रहे. लेकिन, अब उसे हटा दिया गया है. थोड़ी देर में टॉस होगा. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर रनिंंग करते हुए नजर आए.
भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में पल्लेकेले में होने वाले मैच से पहले मौसम में सुधार हुआ है. अब बारिश नहीं हो रही है, पर ग्राउंड पर कवर अब भी मौजूद है. पाकिस्तानी की टीम पल्लेकेल में मौजूद स्टेडियम में पहुंच चुकी है.
En route to the stadium 🚌
Target-focused and locked in on the goal 🎯#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3ycx7lHLnt
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 2, 2023