बिहार के पूर्णिया में दिनदहाड़े 20 करोड़ की लूटपाट हो गई है। तनिष्क के शोरूम में घुसकर हीरे के गहने लूटे गए हैं, जिनकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वारदात 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर अंजाम दी। 3 बदमाश बाहर पहरा दे रहे थे। लूटपाट करने के बाद सभी 6 बदमाश बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात स्टाफ और ग्राहकों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर अंजाम दी गई। बदमाशों के भागने के बाद मैनेजर ने किसी तरह पुलिस को फोन करके जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पूर्णिया पुलिस टीम के साथ-साथ पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहरभर में बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी ने बताया कि वारदात पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डाकबंगला चौक बने तनिष्क शोरूम में अंजाम दी गई। लूटे गए गहनों में 10 करोड़ के हीरे के गहने हैं और बाकी सोने के गहने हैं। मैनेजर की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया है। शोरूम में लगे CCTV खंगाल हैं, जिनमें लुटेरे नजर आए। मैनेजर ने बताया कि लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे। उन्होंने नकाब पहना हुआ था। स्टाफ कर्मी उन्हें गहने दिखा रहा था, अचानक एक बदमाश ने गन निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी। बाकी दोनों बदमाशों ने ग्राहकों को निशाने पर ले लिया। तीनों सभी को पहले फ्लोर पर ले आए। इसके बाद एक बदमाश ने बैग में गहने भरे और हवाई फायर करते हुए तीनों बाहर भाग गए। एंट्री करने से लेकर भागने तक के बीच सिर्फ 20 मिनट का अंतर रहा।
पूर्णिया में तनिष्क शोरूम से 20 करोड़ की लूट
स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाया,
3 बदमाश कस्टमर बनकर घुसे, 3 बाद में आएhttps://t.co/iTpF1x6qTe
— Sajid (@sajid_reja) July 26, 2024
तनिष्क शोरूम के स्टाफ के अनुसार, वारदात दोपहर करीब सवा 12 बजे अंजाम दी गई। तीनों बदमाशों के पास पिस्तौल थी। तीनों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी थी। CCTV में नजर आ रहा है कि एक बदमाश जब बाइक पर भाग रहा था तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वह गिर गया था, लेकिन बाइक उठाकर भाग गया। उसे कई लोगों ने देखा, लेकिन नकाब पहना होने के कारण उसे पहचान नहीं पाएंगे।