टीचर ने चाकू से छात्र के परिजन पर किया हमला, पिटाई का शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे थे परिजन… VIDEO

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ शिक्षक की मर्यादा को शर्मसार कर दिया गया. एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई की शिकायत करने पहुंचे परिजन पर चाकू से हमला कर दिया, मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुवा का है. यहाँ शिक्षक ने बेरहमी से छात्रा की पिटाई की थी. छात्रा 5वीं की कक्षा में पढ़ती थी. होमवर्क न करने शिक्षक ने छात्रा को पीट दिया. उसके बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची और बड़े भाई को पूरी बात बताई. पिटाई की जानकारी लगते ही परिजन को गुस्सा आ गया. जिसके बाद छात्रा के परिजन शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे थे. बच्चे की पिटाई से नाराज परिजन ने ऐसा दोबारा न करने की हिदायत दी. परिजन की शिकायत से शिक्षक को गुस्सा आ गया.और उलटा उनसे ही गाली गलौच करने लगा. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षक ने जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया. शिक्षक चाकू मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं परिजन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं मौजूद लोगों ने किसी तरह शिक्षक को रोक कर शांत कराया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच कर पुलिस से लिखित शिकायत की थी. लेकिन चाकूबाज शिक्षक पर कार्रवाई के बजाय मामले का समझौता करवा दिया गया.