मुरादाबाद में एक सरकारी स्कूल से ऐसा वीडियो सामने आया है सर्दियां बढ़ते ही कई स्कूलों में आसमान के नीचे खिली धूप में क्लास लगने लगी है. इसी बीच एक महिला टीचर को कुर्सी पर धूप सेंकते हुए छोटे बच्चों से मसाज करवाते देखा गया. स्कूल से थोड़ी दूर बने घर में रहने वाले शख्स ने जब ये नजारा देखा तो इसे मोबाइल में कैद कर लिया, जहां से ये वायरल हो गया. मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा चुंगी के प्राथमिक विद्यालय जाटवान का बताया जा रहा है. इसमें टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह कुर्सी पर बैठकर उनसे मसाज लेती नजर आई. सरकार सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है. इसकी जगह टीचर बच्चों से ही मसाज करवाती नजर आई.
मुरादाबाद में बच्चों से मसाज कराते हुए शिक्षामित्र का वीडियो हुआ वायरल… । UP NEWS #viralvideo #UPNews #CMyogi @myogiadityanath @Uppolice @EduMinOfIndia pic.twitter.com/EhNOytFfjy
— UP NEWS (@upnews_network) December 6, 2024
महिला टीचर की इस हरकत को किसी ने छिपकर कैमरे में कैद कर लिया. उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जब वीडियो की जाँच की गई तो मामला सही पाया गया. वायरल वीडियो में शिक्षिका अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करते हुए दिख रही है. वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि शिक्षिका का आचरण अनुचित है.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सफ़ाई देते हुए शिक्षिका ने कहा कि उसकी गर्दन या कंधे में दर्द था. ऐसे में बच्चों ने खुद ही कहा था कि मैम हम आपकी मालिश कर दते हैं