बच्चों का छेरछेरा में मिला दान का धान बेचकर शराब पी गया शिक्षक, नशे में धुत होकर स्कूल में सोता मिला.. Video

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूल में सोता रहा। जानकारी के मुताबिक छेरछेरा में विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर दान मांगा था, शिक्षक ने उस धान को बेचकर शराब पी ली। धुत एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है स्कूल में नशे की हालत में जमीन पर शिक्षक पड़ा हुआ था. इस वीडियों के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक शिक्षा आधिकारी को स्कूल जाकर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात बीईओ ने कही है यह वीडियो दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिक शाला का है. जहां नशे के हालात में शिक्षक जमीन पर पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों ने जो धान इकठ्ठा किया, उसे बेचकर शिक्षक ने शराब पी लिया और स्कील में ही पड़ा हुआ था. आरोप है कि रोजना इसी तरह यह शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने वीडियो में दिखी घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा छेरछेरा पर्व में जो धन इकट्ठा किया गया था, उसे बेचकर दारु पीने की बात सामने आ रही है. हम बच्चों को उसकी रकम भी देंगे. बच्चों की भरपाई की जाएगी.