गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. गुजरात में सभी पार्टियों के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं पीएम मोदी अध्याबा जडेजा की बातें सुनकर दंग रह गए हैं. अध्याबा ने बीजेपी को परिभाषित किया जिसे सुनने के बाद पीएम मोदी ने खुद उसकी तारीफ की. अध्याबा ने बताया कि पीएम ने कहा कि आप खूब तरक्की करना, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ रहा है. अध्याबा जडेजा सुरेंद्रनगर से बीजेपी प्रत्याशी किरीट सिंह राणा की भतीजी है.
मोदी जी से मिलने वाली अध्याबा जडेजा सोशल मीडिया पर हुई वायरल। pic.twitter.com/G4z7amw6yU
— रणवीर सिंह (मोदी का परिवार) (@ranveermalpura) November 23, 2022