बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शुक्रवार को इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हुगली में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता शांतनु बनर्जी के आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा, टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष के न्यूटाउन स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारी घोष से पहले भी दो बार पूछताछ कर चुके हैं, जो शिक्षक भर्ती घोटाले में समानांतर जांच कर रहा है।