छत्तीसगढ़ : बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम भंसुली के सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं ने कलेक्टर रणवीर शर्मा से महिला प्रधानपाठक द्वारा स्कूल में पढ़ाते समय रील्स बनाने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराने की बात कही। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। टीम ने जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। स्कूल अवधि में बच्चों को पढ़ाने की बजाय रील्स बनाने में सक्रिय शिक्षिका कुमारी वर्मा की शिकायत स्कूल में पढऩे वाली 50 से अधिक छात्राओं ने अपने पालकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर की। भनसुली के पूर्व माध्यमिक शाला में पढऩे वाली छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि मैडम स्कूल में पढ़ाने के दौरान रील्स बनाती हैं। इतना ही नहीं बच्चों से भी रील्स बनावाई जाती है। बच्चे अगर मना करते हैं तो वह उन्हें धमकाया जाता है। शुक्रवार को शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर ने जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार खरे को निर्देशित किया, जिसके बाद दो सदस्यीय टीम में शामिल एबीओ गजानंद ठाकुर व सीएससी निलेश पांडे ने ग्राम भनसुली स्थित स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधानपाठक कुमारी वर्मा का पक्ष लिया। वहीं अन्य स्टाफ का भी बयान दर्ज किया गया। बच्चों से भी बयान लिया गया।
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बेमेतरा जिले में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाई के बजाय रील बनाने के लिए मजबूर करना और टीसी काटने की धमकी देना अत्यंत निंदनीय है। यह बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। सरकार और प्रशासन से निवेदन है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएं। pic.twitter.com/VsCROWuki1
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) December 22, 2024
खंड शिक्षा अधिकारी बताया कि मामले में जांच कर ली गई है। साथ ही प्रधान पाठिका द्वारा स्कूल में रील्स बनाने का फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद उचित कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है। रील बनाने वाली मैडम पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। रील नहीं बनाने पर बच्चों को TC काटने की धमकी देती थी। जिसके बाद बच्चों ने कलेक्टर के पास मामले की शिकायत की थी। रील वाली शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली में पदस्थ थी।