नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा टीचर, बोला- मुझे सस्पेंड कर दो, घर बैठकर लूंगा आधी सैलरी

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा। सरकारी प्राथमिक स्कूल, करेली छोटी स्कूल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शिक्षक नशे में धूत होकर स्कूल में बैठे हुए नजर आ रहा हैं. यही नहीं, शिक्षक के हौसले इतने बुलंद है कि उसे किसी का खौफ नहीं है. वो खुद अपने मुंह से कहता हुआ नजर आ रहा है कि इस हरकत के लिए उसे ज्यादा से ज्यादा निलंबित किया जाएगा. लेकिन, घर पर बैठकर भी आधी तनख्वाह तो लेता रहूंगा. स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं नशे की हालत में शिक्षक यह कहते हुए नजर आ रहा है कि शराब पीकर स्कूल आने से ज्यादा से ज्यादा उसे निलंबित ही किया जाएगा. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है और मैं अपने घर पर ही बैठा रहूंगा. शिक्षक कहता है कि उसे आधा तनख्वाह तो जरूर मिलेगा. शिक्षक नशे में धूत होकर कई तरह की बातें भी करते हुए नजर आ रहा है.
छत्तीसगढ़ | धमतरी में नशे की हालत में स्कूल पहुंचा टीचर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Chhattisgarh #Dhamtari #ViralVideos #SchoolTeacher pic.twitter.com/q88C0SxENX
— Vistaar News (@VistaarNews) July 10, 2025
इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि ये शिक्षक नशे में धूत होकर जबरदस्ती बच्चों को मारता-पिटता भी है. शराब के नशे में आए दिन ये स्कूल आते हैं और बच्चों को ठीक तरह से पढ़ाते भी नहीं है.