शाजापुर: ग्रामीणों ने शिक्षक पर बच्चों से गुटखा-तंबाकू मंगवाने और विरोध करने पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रफीक खान विद्यालय की ड्यूटी के समय विद्यालय के पीछे स्थित धनसिंह सरपंच के खेत पर बटाई से कृषि कार्य करता है। साथ ही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचता है तथा कुछ समय के लिए विद्यालय में आता है जिससे विद्यालय में सुचारू रूप से अध्यापनक कार्य नहीं हो पाता है। वहीं विद्यालय से एक किलोमीटर दूर स्थित अपने निज निवास से बच्चों से खाने का टिफिन किराना दुकान से तम्बाकू, गुटखा मंगवाता है।
जानकारी जब गांव के सादिक खां को लगी तो उसने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक रफीक खान को समझाने की कोशिश की, परंतु शिक्षक रफीक खान ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी, इसके बाद सादिक खां कोतवाली थाना पहुंचा तो पुलिस ने अदम चेक काट दिया और सादिक को डीईओ को शिकायत करने के लिए भेज दिया। शिक्षक की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ प्रकरण कोतवाली थाना पुलिस ने शिक्षक रफीक खान की रिपोर्ट पर सादिक खां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।