15 साल बाद पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, क्या भारत सरकार से मिलेगी मंजूरी ?

खेल

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई भी बायलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। टीम इंडिया आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। इतने लंबे अंतराल के बाद भारत-पाक क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकल सामने आ रही है। दरअसल एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका मिला है और बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के भारतीय टीम पाकिस्तान तभी जा पाएगी सरकार की तरफ से मंजूरी मिलेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने एजेंडे में यह साफ कर दिया कि वह एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाना चाहती है। बीसीसीआई एजीएम की बैठक में भी इसकी मंजूरी मिली है।

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे से भिड़ती है तो वहां रोमांच की सभी हदें पार हो जाती है। हालांकि ऐसा सिर्फ कुछ चुनींदा टूर्नामेंटों में ही देखने मिलता है। क्योंकि दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई भी बायलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। इसके पीछे की वजह दोनों के बीच के बीच चल रहा राजनीतिक मसला है। ऐसे में एशिया कप 2023 में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करती है तो दोनों देशों के संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा और शायद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बायलेटरल सीरीज देखने को मिले।

टी20 विश्व कप में भारत-पाक की होगी भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच इसी महीने ऑस्ट्रेलिया में 23 अक्टूबर को भिड़ंत होने जा रही है। दोनों टीमों का टी20 विश्व कप में यह पहला मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान के फैंस में भरपूर जोश है क्योंकि कुछ महीनों में अंतराल में तीसरी बार यह दोनों टीमें आपस में भिड़ने जा रही है। इससे पहले यूएई में खेले गए एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान को जीत मिली थी।

ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर एक बेहतरीन शुरुआत करें।