जीत के जश्न में टीम इंडिया, ‘काला चश्मा’ गाने पर लगाए ठुमके, देंखे विडियो

खेल

IND vs ZIM 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. तीसरे मैच और पूरी सीरीज के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे हैं. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज भी चुना गया है.

सीरीज को क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान रहे शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल और धवन अपने हाथों की शटर को कैमरे के ऊपर से हटाते हैं और पीछे का सीन दिखने लगता है. बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बजता सुनाई देता है. इसके बाद गाने पर सभी खिलाड़ी डांस करने लगते हैं. इसी बीच ईशान किशन ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाए. उनका साथ टीम ने भी दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)