सर गारफील्ड सोबर्स से मिली टीम इंडिया: बारबाडोस में रोहित-विराट ने हाथ मिलाया

खेल

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है। टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों के साथ अपना वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगी। टीम 12 जुलाई को पहला मैच खेलेगी। टेस्ट के बाद टीम 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम ने मंगलवार से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी।

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। BCCI ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘बारबाडोस में महानतम के साथ।’

सर गारफील्ड सोबर्स दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रहे हैं। वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक ओवर में 6 सिक्स मारे थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ऐसा किया था।

इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सर गारफील्ड सोबर्स से हाथ मिलाते नजर आए। उनके बाद विराट कोहली ने भी गैरी सोबर्स से हाथ मिलाया। कोहली उनसे कुछ बातचीत भी करते नजर आए। इन दोनों के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को सोबर्स से मिलवाया। उनके बाद तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर उनसे मिलते हुए दिखे और आखीर में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राहुल द्रविड़ ने भी सोबर्स से बातचीत की।

1968 में लगाए थे 6 छक्के
सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 को सेंट हेलेना क्रिकेट ग्राउंड में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लैमॉर्गन के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने ग्लैमॉर्गन के गेंदबाज मैल्कम नैश के ओवर की सभी गेंदों पर छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे। सोबर्स नॉटिंघमशायर की कप्तानी कर रहे थे। सोबर्स से पहले एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टेड एलेटसन के नाम था। उन्होंने 1911 में एक ओवर में 34 रन बनाए थे।

ICC ने इनके नाम पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड शुरू किया
इनके नाम पर ICC ने 2004 में पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देना शुरू किया। सालाना मिलने वाले इस अवॉर्ड को पहली बार भारत के राहुल द्रविड़ ने जीता था। पाकिस्तान के बाबर आजम ने पिछले साल यह अवॉर्ड जीता। भारत से विराट कोहली 2 बार 2017 और 2018 में इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं।