टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रायपुर पहुंच चुकी है। सभी का छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। इन दिनों छाए हुए क्रिकेट स्टार शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया जैसे प्लेयर्स को छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड से आए प्लेयर्स को भी जय जोहार कहते हुए गमछा पहनाया गया। खिलाड़ियों के रहने खाने के भी खास इंतजाम किए गए हैं।
एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी BCCI की ओर से भेजी गई मर्सिडीज की खास बस में सवार हुए। बस में बैठे सूर्या कुमार को उनके फैंस ने चियर किया। सूर्या भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन करते दिखे। इसके बाद जब सूर्या होटल पहुंचे तो रात के वक्त फिल्म शोले देखरकर उन्होंने रायपुर में मोमेंट एंजॉय किया। कुछ खिलाड़ियों ने फुटबॉल मैच भी देखा।
रायपुर एयरपोर्ट पर आई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ियों को लेकर रायपुर के लोगों में कैसा क्रेज है। मैच की टिकट्स भी पूरी तरह से बिक चुकी हैं। लोगों को टिकटें मिल नहीं रही हैं। इन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर कुछ लोग मुनाफाखोरी भी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़िया मिलेट्स से लेकर विदेशी गोश्त तक
रायपुर के एक होटल में खिलाड़ियों को ठहराया गया है। होटल के जिस माले में खिलाड़ी हैं। वहां उनके मैनेजर्स को ही जाने की अनुमति है। फ्लोर आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। प्लेयर्स की वजह से होटल में आम लोगों की बुकिंग भी नहीं ली गई है। सिर्फ प्लेयर्स ही 22 जनवरी तक होटल में रहेंगे।
होटल के शेफ ने बताया कि न्यूजीलैंड के प्लेयर्स के लिए उन्हीं के देश न्यूजीलैंड से लैम्ब मीट, सीफूड इम्पोर्ट किया गया है। खिलाड़ियों की पसंद पर ये उन्हें परोसा जाएगा। BCCI की ओर से भी निर्देश खाने को लेकर दिए गए हैं। इसमें हाई प्रोटीन, कार्ब और लो फैट मील शामिल है। जो होटल में तैयार किए गए हैं। इसके अलावा पहली बार खिलाड़ियों के लिए छत्तीसगढ़िया मिलेट्स फूड तैयार किया गया है। इंडियन और विदेशी प्लेयर्स के लिए बाजरे, रागी से खास ब्रेड बनाई गई है। एनर्जी बार भी मिलेट्स से तैयार किए गए हैं।
राजकीय गमछा पहनाकर अभिनंदन
खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया।
21 को है मैच, आज करेगी दोनों टीमें प्रैक्टिस
रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा। ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है, लिहाजा स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ भरी होगी। भारतीय टीम के हैदराबाद में फॉर्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।