टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
भारत ने 12 साल के बाद चैंपियन ट्रॉफी जीत लिया pic.twitter.com/h0rnOcZ3Xd
— Ashok Turi(मैं हूँ मोदी का परिवार) (@AshokTuri19) March 9, 2025
कप्तान रोहित शर्मा बोले- हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।