फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर जारी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा जबरदस्त एक्शन

फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। वहीं कियारा आडवाणी ने YRF की स्पाई यूनिवर्स में ‘वॉर 2’ के जरिए शानदार एंट्री की है। इस बार वह एक नए और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। इस टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज से, जो ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ को चुनौती देता है और कहता है कि अब वॉर के लिए तैयार हो जाओ। टीजर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिल रही है। इस्तांबुल के साथ-साथ एक बर्फीले इलाके की झलक भी दिखती है, जो ग्लोबल स्केल पफिल्म की सेटिंग को दिखाता है। टीजर से साफ है कि फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच एक कड़ा टकराव देखने को मिलेगा। टीजर में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर अपने पुराने किरदार कबीर को निभाया है। इस बार वह पहले से और भी ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। टीजर से साफ पता चलता है कि जूनियर एनटीआर बहुत फिट नजर आ रहे हैं और उनकी नई हेयरस्टाइल भी काफी आकर्षित है।
ఎన్టీఆర్ – హృతిక్ రోషన్ “వార్ 2”టీజర్ విడుదలhttps://t.co/DA23UejpZb pic.twitter.com/TD7ssh0hKe
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) May 20, 2025