रणबीर की ‘रामायणम्’ का टीजर रिलीज, मिली भगवान राम-रावण की पहली झलक

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ का पहला लुक रिलीज हो गया है इसी के साथ मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज भी दिया है. फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का नाम असल में ‘रामायणम्’ है. इसका अंग्रेजी नाम Ramayana है. टीजर में आपको रणबीर कपूर की भगवान राम और रॉकिंग स्टार यश की रावण के रूप में पहली झलक मिलेगी.टीजर की शुरुआत ए आर रहमान के म्यूजिक से होती है फिर बताया जाता है कि ये कहानी उस दौर की है, जब समय का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था. ब्रह्मांड का संतुलन तीन शक्तियों के हाथ में था ब्रह्मा (जो रचते हैं), विष्णु (जो संभालते हैं) और शिव (जो खत्म करते हैं). इन तीनों की वजह से देवता, ऋषि, इंसान और राक्षस सब शांति से रहते थे. लेकिन इसी संतुलन की राख से एक ऐसी ताकत उठती है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई. एक ऐसा राक्षस जन्म लेता है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता और वही बन जाता है रावण. सबसे डरावना और अजेय राजा, जिसकी दहाड़ से आसमान कांप उठता है. उसका मकसद साफ है, उस विष्णु को खत्म करना, जो हमेशा उसकी जाति के खिलाफ खड़े हुए. इसे रोकने के लिए विष्णु खुद धरती पर आते हैं, लेकिन अपनी सबसे कमजोर रूप में यानी एक इंसानी राजकुमार के रूप में, जिसका नाम राम है. यहीं से शुरू होती है राम बनाम रावण, इंसान बनाम अमर, उजाले बनाम अंधेरे की वो लड़ाई जो कभी खत्म नहीं होती. ये है रामायण, एक ऐसी कहानी जो ब्रह्मांड की लड़ाई, किस्मत की ताकत और अच्छाई की जीत को दिखाती है. एक ऐसी गाथा जो आज भी करोड़ों लोगों के मन और सोच को दिशा देती है.
रामायण पहला लुक… 🚩🏹🙏#Ramayana first glimpse is truely an epic. The scale, the canvas, the characters, everything just looks grand and incredible This deserves wishes and success from all. All the best team. Jai Shri Ram🚩🚩#RanbirKapoor #Yash #NiteshTiwari #SaiPallavi… pic.twitter.com/r4qewJm4VY
— Dr. Sandeep Dangi (@Sandeep84301587) July 3, 2025
‘रामायणम्’ टाइटल दिखता है. जब लगता है कि टीजर खत्म हो गया तब रॉकिंग स्टार यश के रावण अवतार की झलक मिलती है, जो खुद को छुपाए हुए हैं. और फिर आते हैं राम बने रणबीर कपूर. भगवान राम के युवा स्वरूप में आप रणबीर की झलक देखते हैं, जो तीर-कमाने चलाते और पेड़ पर चढ़ और कूदते दिख रहे हैं. क्लोजअप में रणबीर के आधे मुंह को आप देख सकते हैं. उनके हाथ की उंगली में एक खास अंगूठी है. ये टीजर सही में रोंगटे खड़े करने वाला है.
फिल्म ‘रामायणम्’ में रणबीर कपूर और यश के अलावा साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, मां सीता का रोल निभा रही हैं. एक्टर रवि दुबे इसमें लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं. सनी देओल, हुनमान के रोल में हैं. OG भगवान राम माने जाने वाले अरुण गोविल को ‘रामायण’ में दशरथ का रोल निभाते देखा जाएगा. डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा.