फिरोजाबाद: मजून को महंगा पड़ा छात्रा को छेड़ना… भीड़ ने कर दी पिटाई

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक मजनू ने स्कूल जाती छात्रा को छेड़ दिया. भीड़ ने उसकी पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन गुस्साए लोगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो मजनू की मोटर साइकिल को आग की हवाले कर दिया.