उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक मजनू ने स्कूल जाती छात्रा को छेड़ दिया. भीड़ ने उसकी पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन गुस्साए लोगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो मजनू की मोटर साइकिल को आग की हवाले कर दिया.
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक युवक की सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक एक युवती को परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत उसके पिता ने की। इसके बाद, युवती के पिता ने जूतों से युवक को बुरी तरह पीटा।
इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाया और यह वीडियो सोशल… pic.twitter.com/SjaO2OkjGa
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) February 5, 2025