तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के दो EPIC नंबर का किया खुलासा, चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

बिहार में SIR का ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद विपक्ष की ओर से लगातार हमला बोला जा रहा है. मामले की शुरुआत बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई जब उन पर दो वोटर आई कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग ने तलब किया. फिर तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले बिहार के मौजूदा उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर बांकीपुर और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र, दोनों जगह पर नाम दर्ज होने की बात कही थी. इसके बाद आयोग ने एक्शन लेते हुए उनसे 14 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब मांगा था.
13 अगस्त को तेजस्वी यादव ने 1 पोलो रोड आवास पर चुनाव आयोग और भाजपा पर कई आरोप लगाए. साथ ही तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर की मेयर और भाजपा नेता निर्मला देवी और उनके देवर के पास दो वोटर आई कार्ड होने का दावा किया है. मामला खुलने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए मेयर को नोटिस भेजा और 16 अगस्त तक जवाब मांगा है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है. इसी दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी का नाम दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दर्ज है. इनमें पहला राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय, पुरानी बाजार, नगर क्षेत्र, मुजफ्फरपुर उत्तर भाग के क्रमांक संख्या 664 पर ईपिक नंबर REM1251917 दर्ज है, जिसमें निर्मला देवी, पति शिव शंकर प्रसाद साहू, उम्र 48 वर्ष अंकित हैं वहीं दूसरा, आवेदा उच्च विद्यालय, तिनकोठिया, चंदवारा पूरब भाग के मतदाता केंद्र, भाग संख्या 618 पर ईपिक नंबर GSB1835164 दर्ज है, जिसमें निर्मला देवी, पति शिव शंकर प्रसाद, लेकिन उम्र 50 वर्ष दर्ज है. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके दो देवर मनोज कुमार और दिलीप कुमार के भी दो अलग-अलग एपिक नंबर है.
जैसे यह मामला ज्यादा बढ़ा तो कि हमारी टीम ने मेयर से बात की. इस पूरे मुद्दे पर मेयर निर्मला देवी ने कहा कि, “एक जगह मैं अपने वार्ड की वोटर हूं, दूसरी जगह की जानकारी नहीं है. चुनाव आयोग देखेगा. मैं फिलहाल बाहर हूं, लौटकर इसकी जांच करवाऊंगी.” तेजस्वी यादव ने जैसे ही इस बात को मीडिया के सामने बताया यह आग की तरह फैला. मामला बढ़ते ही चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आया. चुनाव आयोग ने बिना किसी देरी के मेयर निर्मला देवी को नोटिस भेजा और जवाब मांगा. आयोग ने 16 अगस्त शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है.