आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी, बैठक बीच में ही छोड़कर निकले लालू और राबड़ी
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद आज पटना में तेजस्वी यादव के घर पर पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे. तेजस्वी यादव आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना. RJD की बैठक में हार के कारणों की समीक्षा भी हुई. RJD की बैठक खत्म होने के पहले ही निकले लालू यादव और राबड़ी देवी.
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद तेजस्वी यादव अपने परिवार में मची कलह की वजह से चर्चा में हैं। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और राजनीति से संन्यास के साथ लालू परिवार से किनारा कर लिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने 202 सीटों पर जीत हासिल की और महागठबंधन ने 35 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन खराब रहा और उसे खराब नतीजे देखने पड़े। आरजेडी को केवल 25 सीटें ही मिल पाईं।वैसे तो तेजस्वी और राहुल गांधी ने मिलकर बिहार में जोरदार चुनाव प्रचार किया लेकिन वो भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो पाई।
रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।” रोहिणी के इस बयान को तेजस्वी के खिलाफ माना गया।
उन्होंने कहा, “एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ीं। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।”
