भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को एक निजी समारोह में कर्नाटक की प्रसिद्ध सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी रचाई। यह शादी मीडिया की नजरों से दूर रही। इस शादी में केवल परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा राजनीतिक सहयोगी ही शामिल हुए। कई राजनीतिक नेताओं ने इस खुशी के अवसर की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। उपस्थित मेहमानों में बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय थे, जिन्हें शादी की तस्वीरों में देखा गया। कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना भी इस अवसर पर उपस्थित थे, बाद में उन्होंने इस खुशी के पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया। शिवश्री स्कंदप्रसाद एक बहुमुखी कलाकार हैं, जिन्हें कर्नाटिक संगीत, भरतनाट्यम और दृश्य कला में महारत हासिल है, जो पारंपरिक और समकालीन अभिव्यक्तियों का सहज मिश्रण है। संगीत के क्षेत्र में उन्होंने गुरु ए.एस. मुरली से कर्नाटिक संगीत की शिक्षा प्राप्त की है और उन्होंने ब्रह्मा गाना सभा और कर्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शन किया है।
भारतीय संस्कृति परंपरा और रीति रिवाज से सम्पन्न हुई भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के विवाह की झलक..!! pic.twitter.com/y1vUl6e1Bu
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) March 8, 2025