लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय

बिहार : पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज प्रताप को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप के इलाज में जुटी है तेज प्रताप अपने घर पर थे तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को तेज प्रताप यादव बक्सर जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर कृष्णब्रह्म में ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया था.