तेलंगाना के विकाराबाद में दशहरा की छुट्टी के बाद गांव से लौट रहा एक दंपति हादसे का शिकार हो गया. उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी जान पर बन आई. किसी तरह उन्होंने पेड़ पर चढ़कर खुद को बचाया. उनके साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक देवनूर शिवा और उनकी पत्नी मोनिका गुरुवार को अपने गांव दोर्नाला से कार से शहर लौट रहे थे, तभी नागरम के पास वह एक नाले को पार कर रहे थे लेकिन नाले में पानी के तेज बहाव के कारण उनकी कार फंस गई. दरअसल बुधवार रात को तेज बारिश के कारण नाला उफान पर था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि वहां खड़ा रहना खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में दंपति ने कार के ऊपर चढ़कर बाहर निकलना उचित समझा. तभी उनकी कार बाढ़ में बहने लगी. वह वक्त गंवाए बिना पेड़ पर चढ़ गए. इसके बाद उनकी कार पानी में डूब गई. वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद लोगों की मदद से उन्होंने दंपति को रस्सियों की मदद से बाहर निकाल लिया.