तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सत्तारूढ़ दल मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को सिद्दीपेट में उनके कैंपेन के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट में चाकू मार दिया।
सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह सिद्दीपेट जिले में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार करते हुए समर्थन मांग रहे थे, हमलावर ने चाकू सांसद को तब मारा, जब वह एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे।
इस हमले में सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई। उन्हें गजवेल में रेफर कर दिया गया है। कथित आरोपी हिरासत में है, मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।
चश्मदीदों के अनुसार एक अज्ञात शख्स उनके पास आया और ऐसा लगा जैसे वह नेता उनसे (सांसद) हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया। हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा भी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है, जिस वक्त यह वारदात हुआ। पूरा माहौल गरमा गया। तुरंत सांसद की कमर में कपड़ा बांधकर कार तक पहुंचाया, जहां से उनको अस्पताल रेफर किया। फिलहाल सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
तेलंगाना से बेहद चौंकाने वाली घटना आई सामने, जहां सत्ताधारी बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी को चुनाव प्रचार के दौरान पेट में चाकू मार दिया गया.#TelanganaElection2023 #BRS #KothaPrabhakarReddy
डाउनलोड करें editorji ऐप: https://t.co/BOKZjsXpRO pic.twitter.com/2EsyFTAFhi
— editorji हिंदी (@editorjihindi) October 30, 2023