ब्रेकिंग : तेलंगाना में बड़ा हादसा, टनल का हिस्सा धंसने से फंस गए 6 मजदूर

राष्ट्रीय

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में एक बड़ा टनल हादसा हो गया है यहां एक टनल का हिस्सा धंसने के बाद 6 मजदूर उसके मलबे में फंस गए हैं. मजदूरों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल, यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या छह है या फिर आठ. जानकारी के मुताबिक हादसा तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर के निर्माणाधीन हिस्से में आज शनिवार को हुआ. यहां नहर की छत का एक हिस्सा ढह गया. बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए सुरंग के अंदर गई हुई है और सत्यापन कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 से 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। चार दिन पहले ही दोबारा काम शुरू किया गया।

नागरकुरनूल के SP ने बताया कि सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की 2 रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। कंपनी के मुताबिक, घटना के दौरान 50 मजदूर घटनास्थल पर मौजूद थे। इनमें से 43 सुरक्षित बाहर आ गए हैं।