कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि उनके साथ 11 मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के लिए INDIA गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.
56 साल के रेवंत रेड्डी दोपहर 1.04 बजे LB स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के शामिल होंगे. सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार भी शामिल होंगे.
ये मंत्री ले सकते हैं शपथ
दामोदर राजनरसिम्हा,
उत्तम कुमार रेड्डी
भट्टी विक्रमार्क
कोमाटी रेड्डी वेंकट रेड्डी
सीताक्का
पोन्नम प्रभाकर
श्रीधर बाबू
तुम्मला नागेश्वर राव
कोंडा सुरेखा
जुपल्ली कृष्णा पोंगुलेटी
तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने यहां 119 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीआरएस 39 पर सिमट गई. जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की है.
कर्नाटक के बाद तेलंगाना दक्षिण का दूसरा राज्य है, जहां कांग्रेस की खुद की सरकार बन रही है. तेलंगाना में जीत का श्रेय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मिल रहा है. शुरुआत से ही उन्हें सीएम रेस में आगे माना जा रहा था. मंगलवार को पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उनके नाम पर मुहर लगा दी.
#WATCH हैदराबाद: कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसके लिए हैदराबाद में तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/rjQxf5vPgD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023