छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा चढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। एक ओर 7 मई को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है, दूसरी ओर कांग्रेस में रायपुर से दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना जताई है। इससे कुछ राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेमेतरा का 44.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर का दर्ज किया गया
