अवैध निर्माण बचाने के लिए बनाया मंदिर और मोदी-योगी को बना दिया द्वारपाल, जानिए क्या है मामला

राष्ट्रीय

गुजरात के अंकलेश्वर जिले में एक शख्स ने अपने अवैध निर्माण को गिरने से बचाने के लिए एक मंदिर का निर्माण करवा दिया। भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण इस अवैध निर्माण पर कारवाई करने वाला था। दरअसल मोहनलाल गुप्ता ने कथित तौर पर पिछले साल खरीदी गई इमारत में एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण किया था। इस इमारत पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को एक साथ रख मंदिर बनवाया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती मूर्तियां मंदिर के बाहर ‘सुरक्षा गार्ड’ के तौर पर स्थापित की गई हैं।

अंकलेश्वर के गढ़खोल गांव में जनतानगर सोसायटी में रहने वाले मनसुख रखसिया ने अवैध निर्माण की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद अधिकारी इमारत का निरीक्षण करने पहुंचे। ये सब देखते हुए मोहन लाल गुप्ता ने छत पर मंदिर का निर्माण करवा दिया। इस बारे में ताजा शिकायतों के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को मौके का दौरा किया और पाया कि जिस मंज़िल पर मंदिर बनवाया गया था वह बिना जानकारी के बनाई गई थी और अवैध थी।

भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण ने अब मोहन लाल गुप्ता को जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया है। गुप्ता के मुताबिक जितेंद्र ओझा जिनसे उन्होंने पिछले साल संपत्ति खरीदी थी, ने 2012 में गडखोल ग्राम पंचायत से निर्माण की अनुमति पहले ही ले ली थी।