मंदिर में घुसा, देवताओं को प्रणाम किया, फिर मूर्ति झोले में भरकर हुआ फुर्र….देखे Video

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : मेरठ में स्थित एक मंदिर में चोर बड़े ही भक्ति-भाव के साथ आया। मंदिर के अंदर घुसकर उसने सबसे पहले देवी-देवताओं की मूर्तियों को दोनों हाथों को जोड़कर प्रणाम किया। फिर उसने दाएं-बाएं देखा और चुपके से नाग देवता की मूर्ति को अपने झोले में डालकर वहां से चलता बना। चोरी की यह हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर में शिवलिंग पर लगी नागदेवता की मूर्ति तांबे की बनी हुई थी। जिसे चोर उठा कर फरार हो गया है। इस चोरी की घटना का पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जहां एक बहुत प्राचीन शिव मंदिर मौजूद है। 12 मार्च के दिन जब सभी लोग मंदिर में पूजा के लिया आए तो सभी चौंक गए क्योंकि वहां से नाग देवता की मूर्ति गायब थी। जिसके बाद पूरे मंदिर में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तब चोरी का खुलासा हो गया। मंदिर में हुई चोरी के मामले पर पुलिस का कहना है की फिलहाल इस मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं आई है। लेकिन वीडियो का जांच की जा रही है, जिसकी मदद से जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।