UP News: मक्खियों का ऐसा आतंक, पानी की टंकी पर चढ़े परेशान गांव वाले, आत्मदाह करने की धमकी

राष्ट्रीय

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़इयनपुरवा सहित आस पास के दर्जनों गांवों में बढ़ते मक्खियों के प्रकोप से सात ग्रामीण बीती रात पानी टंकी पर चढ़ गए। जानकारी होने पर अफसर मौके पर पहुंचे। हंगामे को शांत कराकर 11 घंटे बाद नीचे उतारा। पूर्व में जांच रिपोर्ट सौंपने के साथ ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

सोमवार रात 11 बजे के बाद बढ़इयन पुरवा निवासी किसान यूनियन से जुड़े सात लोग नयागांव देवरिया में बनी पानी की टंकी पर पेट्रोल से भरी बोतलें लेकर चढ़ गये। मंगलवार सुबह हंगामा शुरू कर दिया। आत्मदाह करने की नीयत से चढ़े लोगों की जानकारी गांव वालों को हुई और भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी, प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज सुनील दत्त कौल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। उनके समझाने पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो कुछ देर बाद एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह,एलआईयू इंस्पेक्टरश्रीश शर्मा, नरेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व में की गई शिकायत के बाद हुई जांच रिपोर्ट सौंपने व समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की। आरोप लगाया कि जिम्मेदार मामले में कार्रवाई करने के बजाय लीपापोती कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों को प्रकरण की जानकारी देने के बाद पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट मंगाई गई।

तब करीब साढ़े दस बजे टंकी पर चढ़े ग्रामीण नीचे उतरे। इस दौरान भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की मौजूदगी में एडीएम प्रियंका सिंह ने जांच रिपोर्ट की प्रति सौंपी। फिर टंकी पर चढ़े किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार, गया प्रसाद, नैमिष, सुधीर, धनीराम आदि मौजूद रहे।

गांवों की महिलाएं, पुरुष पानी की टंकी के बाहर एकत्र होकर ऊपर चढ़े लोगों के समर्थन में नारे लगाते रहे। मक्खियों की समस्या की हकीकत को परखने के लिए एडीएम ने बढ़ईयन पुरवा गांव का दौरा किया। एडीएम ने बताया पोल्ट्री फार्म के कारण बढ़ती मक्खियों की समस्या से पीड़ित लोगों की बात सुनी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म में गड़बड़ी हो रही है। इससे मक्खियों की तादात बढ़ गई है। दिनचर्या बाधित हो रही है। पहले भी वे कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। आश्वासन तो हर बार मिले लेकिन स्थाई समाधान अब तक नहीं हुआ। कुछ समय तक राहत मिलने के बाद फिर दिक्कत पैदा हो जाती है।