हूती विद्रोहियों का नहीं थम रहा आतंक, पाकिस्तान जा रहे जहाज पर किया हमला

अंतरराष्ट्रीय

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच समंदर में हूती विद्रोहियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को एक बार फिर समंदर से गुजर रहे एक जहाज पर ड्रोन से हमला किया है. यह हमला इजरायली शहर इलियट पोर्ट के पास किया गया है

हूती विद्रोहियों ने यह हमला लाल सागर से गुजर रहे एक कंटेनर जहाज पर किया है. जिससे कई अन्य जहाजों को भी अपना रूट डायवर्ट करना पड़ा है. हूती विद्रोही समूह के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है

शिपिंग कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि मंगलवार को जहाज MSC United VIII पर ड्रोन से हमला किया गया है. जहाज सऊदी अरब से पाकिस्तान जा रहा था. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.

शिपिंग कंपनी इस हमले से हुए नुकसान का आकलन कर रही है. इसके अलावा कंपनी स्वेज नहर का इस्तेमलाल करने से परहेज करेगी.

ईरान समर्थक यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा है कि उसने इजरायल के बंदरगाह शहर इलियट के पास लाल सागर में एक व्यापारिक जहाज को ड्रोन से निशाना बनाया है. विद्रोहियों का कहना है कि इस तरह के हमले इजरायल पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे हैं.

हूती विद्रोही समूह के प्रवक्ता याह्या सारेया ने मंगलवार को कहा है कि हमने इलियट और इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीन के कुछ क्षेत्रों पर ड्रोन हमले किए हैं. उसने आगे कहा है कि तीन चेतावनी देने के बाद हमने एमएससी यूनाइटेड जहाज पर हमला किया.

मिडिल ईस्ट को कवर करने वाली वेबसाइट अल-जजीरा के मुताबिक, हमले का शिकार हुआ जहाज MSC United VIII सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला बंदरगाह से पाकिस्तान के कराची बंदरगाह जा रहा था. शिपंग कंपनी की ओर से इस घटना की जानकारी लाल सागर में अमेरिकी नेतृत्व वाले नौसेनिक गठबंधन को दे दी गई है.

शनिवार को सऊदी अरब से भारत आ रहे जहाज को ड्रोन से निशाना बनाया गया था. तेल लदा जहाज एमवी केम प्लूटो पर यह हमला अरब सागर में गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया था. इस जहाज पर मास्टर सहित 21 भारतीय और एक नेपाली नागरिक भी सवार थे. ड्रोन हमले के बाद जहाज में आग लग गई थी, लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया था. अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस ड्रोन हमले के लिए भी ईरान को जिम्मेदार ठहराया था.