BIG BREAKING : पाकिस्तान में मतदान के दौरान डेरा इस्माइल खान में आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान बड़ा हमला हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने डेरा इस्माइल खान में अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान में धमाकों और हिंसा के खौफ के साए में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया और माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है। मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला’ से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है।