जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, टनल वर्कर्स पर फायरिंग में 7 लोगों की मौत

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार रात टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। आतंकियों ने अंधाधुन फायरिंग में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर हुआ। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने रात को लगभग 8.15 बजे ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की। घटना के समय मजदूर खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुंचे थे। यह कैंप घने जंगलों के बीच था। आतंकी हमले के बाद घायलों का जहां इलाज चल रहा है उसअस्पताल के आसपास सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।