पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी, 7 की मौत

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के ग्वादर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे । ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पाकिस्तान के प्रधानंमत्री शहबाज शरीफ ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने घटना को देश के दुश्मनों की कायराना हरकत करार दिया है। शरीफ ने कहा है कि, “हम आतंकवाद को जड़ से मिटाकर रहेंगे।” ग्वादर स्टेशन के SHO ने कहा है कि 9 मई की सुबह हमलावरों ने ग्वादर शहर से 25 किलोमीटर दूर एक घर में घुसकर मजदूरों को सोते समय गोली मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ग्वादर बलूचिस्तान प्रांत के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में स्थित है। इस शहर के बॉर्डर अफगानिस्तान और ईरान से लगते हैं। इस हमले से पहले भी बलूच लिबरेशन आर्मी इलाके में मजदूरों को इसी तरह निशाना बना चुकी है।

हमलों का एक और कारण है कि ग्वादर चीन के बेल्ट एंड रोड पहल के कारण पाकिस्तान का सबसे बड़ा आर्थिक गलियारा है। यहां अलगाववादी लंबे समय से प्रांत के नेचुरल रिसोर्सेस में अधिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर सरकार से लड़ रहे हैं।