J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

राष्ट्रीय

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। पुलवामा के फ्रासीपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जैसे ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छानबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।