पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 10 टेररिस्ट अरेस्ट, पुलिस का दावा- बड़ा हमला नाकाम

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकादियों समेत दस आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक बड़े हमले को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया है। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 10 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ पंजाब में एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया गया।

CTD के एक प्रवक्ता ने बताया, ”खुशाब और रावलपिंडी से TTP के दो खतरनाक आतंकवादियों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान रियाज और राशिद के रूप में हुई है. काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट पंजाब ने प्रांत के विभिन्न जिलों में कुल 73 अभियान चलाए, जिसमें 10 आतंकवादियों को हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया.” गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के कब्जे से कुल 2.69 किलोग्राम विस्फोटक, 19 डेटोनेटर, 35 फीट सेफ्टी फ्यूज वायर, एक आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया. इन आतंकवादियों ने लाहौर में स्थित कई महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. उनसे पूछताछ के साथ आगे की जांच की जा रही है.