शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर बरसाईं गोलियां, एक की मौके पर ही मौत

राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शोपियां के छोटेपोरा में आतंकियों ने सेब के बाग में कश्मीरी पंडित को गोली मार दी.

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने इस घटना को सेव के बाग में अंजाम दिया है. टारगेट किलिंग में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई. जबकि फायरिंग में पर्टिम्बर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए.

शोपियां के छोटेपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सेब के बाग में नागरिकों पर गोलियां चलाईं. इस दौरान सुनील भट्ट को गोली लग गई. जबकि उनके भाई गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले कश्मीरी पंडियों के नाम पूछे गए थे. इसके बाद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने कायराना हरकत की है. सुनील कुमार अपना काम कर रहा था, लेकिन आतंकियों ने ये हरकत की. लेकिन आतंकवादी कितनी भी कोशिश कर लें, वह अपने मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं होंगे.