दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में एक बार फिर सुर्खियों में है. अब टेस्ला की वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस और बिजनेस ऑपरेशन) श्रीला वेंकटरत्नम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वेंकटरत्नम पिछले 11 वर्षों से टेस्ला के साथ काम कर रही थीं और वह कंपनी में केवल दो महिला वाइस प्रेसिडेंट (VP) में से एक थीं.
श्रीला वेंकटरत्नम ने लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए टेस्ला की प्रशंसा की, लेकिन नीचे कमेंट में कहा कि वहां काम करना “कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.” उन्होंने कंपनी में अपने कार्यकाल को असाधारण बताया और कहा कि उन्हें कंपनी की ग्रोथ पर गर्व है, जो आज 700 बिलियन डॉलर की जाइंट कंपनी बन गयी है.
वेंकटरत्नम ने अपने पोस्ट में लिखा, “एनुअल रेवेन्यू में 100 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचने, 700 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप (महामारी के दौरान 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने) और एक वर्ष में 1.8 मिलियन से अधिक कारों की डिलीवरी के साथ वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पद छोड़ते हुए, मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने एक साथ कितना कुछ हासिल किया है.”
इसके अलावा, टेस्ला के पूर्व सीएफओ जेसन व्हीलर के कमेंट का जवाब देते हुए वेंकटरत्नम ने कहा, “टेस्ला के लिए काम करना “निश्चित रूप से कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.”