1st Test, Day 2 : 100 रन के अंदर बांग्लादेश के 7 व‍िकेट धड़ाम…

खेल

भारतीय और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम आज 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही है. मेहदी हसन म‍िराज, हसन महमूद क्रीज पर हैं. बांग्लादेशी टीम के अब तक 7 व‍िकेट ग‍िर चुके हैं. बांग्लादेशी टीम का स्कोर 90 रनों को पार कर चुका है बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत की खराब रही. उनके शुरुआती 5 व‍िकेट 40 रनों पर ग‍िर गए थे. बांग्लादेश को पारी के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने झटका द‍िया. बुमराह की गेंद शादमान इस्लाम (2) छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन गेंद अंदर की तरफ आई और वह क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद आकाश दीप का जादू शुरू हुआ. उन्होंने बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर जाक‍िर हसन (3) और मोम‍िनुल हक (2) को क्लीन बोल्ड किया. एक समय वह हैट्र‍िक लेने की स‍िचुएशन में थे, पर मुश्फिकुर रहीम ने इसे रोक द‍िया. बांग्लादेश का चौथा व‍िकेट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20) रन बनाकर मोहम्मद स‍िराज की गेंद पर स्ल‍िप पर खड़े व‍िराट कोहली के हाथों आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही अनुभवी मुश्फ‍िकुर रहमान (8) रनों पर बुमराह की गेंद केएल राहुल को कैच थमा बैठे.